#GoongaPehlwan #Qualifie #DeafOlympic #Haryana #CMManhoharLal #HaryanaGovernment
Haryana के Wrestler Virender Singh उर्फ Goonga Pehlwan ने Deaf Olympics के लिए Qualifie कर लिया है। खुद गूंगा पहलवान ने Tweet करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने CM Manhohar Lal से तैयारी करने के लिए राशि मांगी है। गूंगा पहलवान ने कहा कि मैंनें 5th Deaf Olympics के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हरियाणा से 14 player और हैं, जिन्होंने क्वालिफाई किया है। इसलिए सीएम से अनुरोध है कि para players को जो राशि दी जाती है, हमें भी प्रदान की जाए, ताकि हम अपनी तैयारी बेहतर कर सकें।